कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर बस पलटी, बस में सवार 30 यात्री हुए घायल
DevbumidigitalNews Uttarakhand Sitarganj Report News Desk
सितारगंज: ऊधमसिंहनगर के सितारगंज क्षेत्र में पाल कॉलेज के पास एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल खटीमा की तरफ से आ रही सवारियों से भरी बस किच्छा रोड पर कॉलेज के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि गाड़ी की गति धीमी थी, इसलिए जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि चालक, परिचालक समेत 30 यात्रियों को चोटें आई हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई। जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के बाद सभी को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।
बता दें कि सोमवार को किच्छा खटीमा रोड पर एक निजी बस वीरेंद्रनगर गांव के पास पलट गई। बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी की वजह से ये बस खंती में पलट गई। पाल कॉलेज के पास हुए इस हादसे में 30 यात्री घायल हो गए।
कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, वरिष्ठ उप निरीक्षक योगेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे। जिन्होंने गाड़ी के नीचे दबे यात्रियों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला।
बाद में घायलों को सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसा किस कारण हुआ इसपर जांच की जा रही है। फिलहाल ये बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी के चलते हादसा हुआ रहे। बहरहाल मामूली रूप से चोटिल यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया है। डॉक्टर अभिलाषा पांडे का कहना था कि घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।