आरके माटा एचएसएस बिडोरा मझोला में बच्चों की सम्मन्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन
DevbumidigitalNews Uttarakhand Sitarganj Report Deepak bhardwaj
नानकमत्ता: आर०के० माटा एच०एस०एस० बिडोरा मझोला में सम्मान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसमें प्राइमरी स्तर, जूनियर स्तर तथा सीनियर स्तर के 8-8 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिनमें प्राइमरी स्तर में प्रथम स्थान पुष्पा बिनवाल,द्वितीय स्थान विनित भट्ट व तृतीय स्थान प्रकाश जोशी व अक्श भरद्वाज ने प्राप्त किया।
जूनियर व सीनियर स्तर में प्रथम स्थान करीना कुमारी(जूनियर), रेनु जोशी(सीनियर) रही। द्वितीय स्थान सुजल भट्ट(जूनियर), रजतप्रीत सिह(सीनियर)रहे।
तृतीय स्थान रोशनी सेलकोटी(जूनियर),व रीतू कौर(सीनियर)ने स्थान प्राप्त किया। विजेता विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य सर्वजीत सिंह ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में बच्चों का विकास होता है।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी अध्यापको में मीना कन्याल, मनदीप कौर, पारुल राणा, रजवंत सिंह, रेनू भट्ट, तनुजा, किरन भट्ट, पूजा भट्ट, वनिता जोशी आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।