अकीदत के साथ अदा की गई ईद की नमाज, हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पहुंचे
DevbumidigitalNews Uttarakhand Sitarganj Report Deepak bhardwaj.
सितारगंज – ईद की नमाज ईदगाह में अकीदत के साथ अदा की गई। हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईदगाह पहुंचे। नमाज के बाद समाज के लोगों ने देश में खुशहाली तरक्की की दुआएं की।

मंगलवार को ईदगाह में ईद की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। ईदगाह में इस्लाम नगर के अलावा ग्रामीण अंचलों से हजारों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग पहुंचे थे। यहां जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती कासिम रजा मिस्बाही ने ईद की नमाज अदा कराई। इसके बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाइयां दी। बाद में मुस्लिम समाज के लोग कब्रिस्तान पहुंचे। यहां दिवंगत परिजनों को याद कर उनकी मगफिरत की दुआएं की गई। भाजपा नेता सभासद रवि रस्तोगी ने ईदगाह पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों से गले मिलकर उन्हें त्योहार की मुबारकबाद दी।
इस दौरान एसबीएम तुषार सैनी, सीओ ओमप्रकाश सिंह, कोतवाल प्रकाश सिंह दानू ने भी समाज के लोगों को मुबारकबाद दी। इस मौके पर अनिल रस्तोगी, राधेश्याम रस्तोगी, राजपाल, फारुख अल्वी, मतलुब खान, यूसुफ मिया, इदरीश सिद्दकी, जावेद आदि मौजूद रहे।