रनसाली रेन्ज के वन कर्मियों ने की शराब की भट्टियां नष्ट।
DevbumidigitalNews Uttarakhand Sitarganj Report Deepak bhardwaj
नानकमत्ता – पुलिस और वन विभाग की टीम लगातार अवैध शराब बनाने व मादक पदार्थ के खिलाफ अभियान चलाकर मादक पदार्थ बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं, इसी क्रम में नानकमत्ता तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के रनसाली रेन्ज के वन क्षेत्र सरौंजा कक्ष संख्या 5 में मगरसडा़ के पास वन विभाग की टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर बड़ी कार्यवाही की है।
रनसाली रेंज तराई पूर्वी वन प्रभाग की वनकर्मियों की टीम ने अवैध शराब की भट्टियों को नष्ट करते हुए टीम ने लगभग 200 लीटर लाहन को नष्ट किया है।
शराब की भट्टियों को नष्ट करने वाली टीम में लाल सिंह नेगी वन बीट अधिकारी,भूपाल देव वन दरोगा, वन प्रहरी व अन्य शामिल रहे।