सितारगंज व नानकमत्ता में कलश यात्रा निकाली गई

रिपोर्टर दीपक भारद्वाज
सितारगंज  -सितारगंज व नानकमत्ता में कलश यात्रा बड़ी धूमधाम के साथ निकाली गई। यह कलश यात्रा शिव सेवा कावड़ समिति के तत्वाधान में  सैकड़ों महिलाओं ने निकाली। साथ ही हुआ पांच दिवसीय रुद्राक्ष अभिषेक का आयोजन शुरू।
 शिव कावड़ सेवा समिति के द्वारा कलश यात्रा का आयोजन पांच दिवसीय रुद्राभिषेक के उपलक्ष्य में महिलाओं ने  पारंपरिक वेशभूषा में कलश यात्रा निकाली जोकि मोनी बाबा मंदिर से शुरू होकर किच्छा रोड माता शानतईश्वरी देवी  मंदिर से वापस मोनी बाबा मंदिर पहुंची यहां पर कलश स्थापित किए सोमवार से पांच दिवसीय रुद्राअभिषेक एवं हवन का आयोजन किया गया।
उधर नानकमत्ता में भी कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया
नानकमत्ता.नंदेश्वर व पशुपतिनाथ शिव मंदिर ध्यानपुर मे जलाभिषेक हेतु दर्जनों महिलाएं तथा शिव भक्तो ने  भोले के जैकारो के साथ  बाऊली साहिब से गँगा जल भर कर ध्यानपुर मन्दिर तक कलश यात्रा निकाली।
आज नन्दिश्वर व पशुपतिनाथ शिव मन्दिर मे  जलाभिषेक के महेन्त बाबा समंदर गिरी  के नेत्रत्व मे महिलाओ ने बाऊली साहिब से  पँडित रमेश शर्मा द्वारा मन्त्र उच्चारण के  साथ गँगा जल लेकर कर क्षेत्र  ध्यानपुर, नगला, कैथुलिया  बरकी डाडी. सुनखडी की महिलाओं ने मन्दिर तक  भोले के जैकारो  साथ कलश यात्रा निकाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed