दो बाइक की आमने सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत तीन गम्भीर रूप से घायल।

DevbumidigitalNews Uttarakhand Sitarganj Report News Desk

ऊधमसिंहनगर : उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज के बिज्टी मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई है, जिसमें एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। तीनों की गंभीर स्थिति को देख डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप निवासी रामदयाल (35) पुत्र मिट्ठू लाल अपनी पुत्री अंतरा के साथ बाइक से अपनी ससुराल खटीमा के सत्रहमील चौकी क्षेत्र के हल्दीफार्म जा रहे थे। बिज्टी मार्ग पर पटिया गांव स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार रामदयाल, अंतरा और दूसरी बाइक पर सवार चोरगलिया जिला नैनीताल निवासी तेज सिंह गोनिया, उनके साथी अल्मोड़ा निवासी राजेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोगों को आपातकालीन 108 एंबुलेंस सेवा से नगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया।
डॉक्टर संदीप कौर ने रामदयाल को मृत घोषित कर दिया। उनकी बेटी अंतरा व दोनों युवकों को गंभीरावस्था में हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed