वेद ने हासिल किया सैनिक स्कूल की परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर छठा स्थान

DevbumidigitalNews Uttarakhand Sitarganj Report Deepak bhardwaj
सितारगंज –  दक्षिणी जौलासाल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी विजय चंद्र भट्ट के पुत्र वेद भट्ट ने नेषनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी अखिल भारतीय सैनिक स्कूल की कक्षा छह के लिए घोशित परिणाम में राष्ट्रीय स्तर पर छठा स्थान प्राप्त किया है।
बताया गया कि परीक्षा में 119360 बच्चों ने भाग लिया था। इसमें वेद ने तीन सौ में से 272 अंक प्राप्त किये। वेद के दादाजी मोहन भट्ट व दादीजी तारा देवी के साथ ही दो चाचा पिथौरागढ़ व झूलाघाट में व्यापार करते हैं। उसके पिता विजय चंद्र भट्ट दक्षिणी जौलासाल रेंज के वन क्षेत्राधिकारी है व माता मेघा गृहणी है। वेद की बड़ी बहन रिद्धी ने भी 2020 में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की परीक्षा में बालिकाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया था। वेद ने अपनी सफलता का श्रेय दादा, दादी, माता, पिता, मानस मलड़ा, मीतू आर्य, जगदीष पाण्डे व अपनी कड़ी मेहनत को दिया है।
 वेद की इस उपलब्धि पर विधायक नानकमत्ता डा. प्रेम सिंह राणा, प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार, भुवन भट्ट, नीरज भट्ट, रविन्द्र बिश्ट, राधेष्याम भट्ट, कपिल जोषी, कर्नल गणेष पोखरिया, कृश्ण सिंह मेहरा, सृश्टि भैसोड़ा, कुसुम तिवारी, नवीन तिवारी, राजेन्द्र चौहान आदि ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed