सड़क हादसे में शिक्षक की मौत, प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल।
DevbumidigitalNews Uttarakhand bajpur report news desk
बाजपुर – ऊधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में ट्रक और कार की आमने सामने जबर्दरस्त भिड़ंत हो गई। ट्रक की टक्कर से कार में सवार दो लोगों में से एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि विद्यालय के प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई, वही प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपने वाहन से घायल को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया।
बता दें कि बाजपुर में सड़क हादसों का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। जहां आए दिन सड़क हादसों में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला बाजपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 74 स्थित GET पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने का है। जहां जसपुर के महुआ डाबरा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल और शिक्षक गणपत सिंह अपनी कार से रुद्रपुर बोर्ड परीक्षाओं को लेकर होने वाली मीटिंग में शामिल होने हेतु जा रहे थे।
वही पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने कार और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें कार सवार शिक्षक गणपत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रधानाचार्य अतुल अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए, पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य ने अपने निजी वाहन से घायल को बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलते ही दोराहा चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई
वही मार्ग दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर मौके से फरार हो गया। वहीं स्वास्थ्य केंद्र में घायल का उपचार किया जा रहा है। इस दौरान बाजपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक डॉ बर्खा मंडल ने बताया कि घायल की हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है।