100 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक की दर्दनाक मौत।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी से दुखद खबर सामने आ रही है कि यहां एक ट्रक खाई में गिर गया और इस तरह से गिरा कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। उत्तरकाशी जिले में एक ट्रक 100 मीटर गहरी खाई में जा समाया। हादसे में एक की मौत हो गई है। जिला आपदा केंद्र उत्तरकाशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप तहसील धौंतरी से लंबगांव मोटर मार्ग पर रातलधार बड़ेथ के पास ट्रक संख्या uk09ca-1415 दुर्घटनाग्रस्त गया है। दुर्घटना में ट्रक 100 मीटर नीचे जा गिरा। हादसे के समय एक व्यक्ति ट्रक में मौजूद बताया जा रहा है जिसकी घटना स्थल में मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त की जा रही है। स्थानीय प्रशासन, पुलिस मौके पर मौजूद है।