लखीमपुर हिंसा में गवाह और किसान नेता दिलबाग सिंह पर हमला, फायरिंग कर बाइक सवार बदमाश हुए फरार

DevbumidigitalNews Uttar pradesh Report News Desk
लखीमपुर  – उत्तर प्रदेश के लखीमपुर हिंसा मामले में गवाह और किसान यूनियन नेता दिलबाग सिंह पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी, और हमला कर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए।
गवाह दिलबाग सिंह ने बताया कि जिस समय उनके ऊपर हमला हुआ उस समय वह एसयूवी चला रहे थे और अकेले थे। उन्होंने कहा कि हमलावरों की मंशा को भांपते हुए उन्होंने ड्राइवर की सीट को मोड़ दिया और फर्श की ओर झुक गए। दिलबाग सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने आधिकारिक बंदूकधारी सुरक्षाकर्मी को  अपने बेटे की अचानक बीमारी के कारण छुट्टी पर भेज दिया था। हमले के बाद दिलबाग सिंह ने गोला कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि हमले की जानकारी बीकेयू के प्रवक्ता राकेश टिकैत को दे दी गई है।
 पुलिस ने बुधवार को कहा कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के गवाह दिलबाग सिंह पर जिले में दो अज्ञात लोगों ने हमला किया।
यह हमला मंगलवार रात उस समय हुआ जब वह अपनी एसयूवी से गोला कोतवाली क्षेत्र के अलीगंज-मुडा रोड से घर लौट रहे थे। हालांकि, दिलबाग सिंह को हमले में कोई चोट नहीं आई। दिलबाग सिंह 3 अक्टूबर, 2021 की तिकुनिया हिंसा के गवाहों में से एक हैं, जिसमें चार किसानों और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। घटना के सिलसिले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था।
वहीं इस मामले में ASP अरुण कुमार सिंह ने कहा कि दिलबाग सिंह की शिकायत के बाद FIR दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि वाहन और अपराध स्थल की जांच और सबूत इकट्ठा करने के लिए फोरेंसिक टीमों को मौके पर भेजा गया है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed