अपनी आवाज से दिलों पर राज करने वाले मशहूर सिंगर KK का हार्टअटैक से हुआ निधन।

DevbumidigitalNews report news desk
देश  – अपनी सुरीले मदहोश करने देने वाली आवाज और अपने सुरों से सबके दिलों पर राज करने वाले केके की अचानक मौत से पूरा देश सदमे में डूब गया है।
 हम रहें या ना रहें कल…कल याद आएंगे ये पल, जैसे गानों को आवाज देने वाले बॉलीवुड के मशहूर गायक केके अब हमारे बीच नहीं रहे,  यही वो गाना है और यही वो कोलकाता का मंच है, जिसके साथ केके ने अपनी जिंदगी का आखिरी सफर तय किया। इस बीच कॉन्सर्ट से पहले का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें केके कोलकाता में परफोर्म करने को लेकर काफी खुश दिखाई दे रहे थे।
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कंसर्ट में परफॉर्म करने के कुछ देर बाद मंगलवार को मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ का निधन हो गया। उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। 53 वर्षीय केके ने हिंदी में 200 से ज्यादा गाने गाए हैं, इतना ही नहीं उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी और बंगाली सहित अन्य भाषाओं में गाने रिकॉर्ड भी  किए हैं। कृष्णकुमार कुन्नाथ के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई।
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ”केके के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी और स्तब्ध हूं, ओम शांति”
गायक से नेता बने बाबुल सुप्रियो ने कहा, ”मेरी कई निजी यादें केके के साथ जुड़ी हैं, हमने एक साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, वह एक शानदार व्यक्ति थे, ” पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने लिखा ”कोलकाता में परफॉर्मेंस के बाद केके के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ. जीवन कितना नाजुक है इसका एक और उदाहरण देखने को मिल रहा है, उनके परिवार और मित्रों के लिए संवेदनाएं, ओम शांति.”
टेलीविजन शो तारक मेहता का उलटा चश्मा में बबिता का किरदार निभाने वालीं मुनमुन दत्ता ने सिंगर केके की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ”मेरे जैसे हर संगीत प्रेमी के लिए यह चौंकाने वाला है. भगवान क्या हो रहा है, जीवन इतना अप्रत्याशित है, ओम शांति.”
मशहूर सिंगर अरमान मलिक ने ट्वीट कर लिखा, ”हम सभी के लिए एक और चौंकाने वाली क्षति और बेहद दुखद घटना, विश्वास नहीं हो रहा है कि हमारे केके सर नहीं रहे… क्या हो रहा है.”
कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर गायकों में एक थे, केके ने अपनी आवाज में कई गाने गाए, उन्होंने मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और तमिल गानों के लिए अपनी आवाज दी। जबकि हिंदी फिल्म के जिन गानों को उन्होंने आवाज दी वो हिट रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed